लिंग से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


लिंग (Gender) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(41) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होता हैं?
(A) ऋतु
(B) पण्डित
(C) हंस
(D) आचार्य
उत्तर- (A)

(42) निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द हैं?
(A) किन्नर
(B) अहिंसा
(C) अंतरी
(D) अपरिग्रह
उत्तर- (B)

(43) लिंग बताइए?
मन-गढ़न्त

(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) नपुंसकलिंग
उत्तर- (C)

(44) 'भारतीय' शब्द का बहुवचन क्या होता हैं?
(A) भारतीयों
(B) भारती
(C) भारतियों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)

(45) 'हाथी' का स्त्रीलिंग होगा?
(A) हाथिन
(B) हाथीनी
(C) हथिनी
(D) हाथिनी
उत्तर- (C)

(46) निम्नलिखित ईकारान्त शब्दों में एक पुल्लिंग हैं, उसे चयनित कीजिए?
(A) पानी
(B) नदी
(C) रोटी
(D) बकरी
उत्तर- (C)

(47) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग हैं?
(A) आय
(B) व्यय
(C) नहर
(D) लहर
उत्तर- (B)

(48) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं हैं?
(A) झुरमुट
(B) अन्त्येष्टि
(C) इच्छा
(D) निराशा
उत्तर- (A)

(49) निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द हैं?
(A) सरसों
(B) मकई
(C) सारस
(D) मूँग
उत्तर- (C)

(50) निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द नहीं हैं?
(A) रत्न
(B) मोती
(C) नकल
(D) बचपन
उत्तर- (C)